आज महाशिवरात्री के पर्व पर बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि तय हुयी ,भक्तों के लिए बाबा का कपाट 25 अप्रैल को खुलेगें ,वहीं विश्व प्रसिद्व बद्रीनाथ धाम 27 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे।
आज सुबह महाशिवरात्री के पर्व पर उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में भगवान केदारनाथ की पूजा अर्चना के बाद कपाट खोलने की तिथि तय हुयी ,कपाट खुलने की तिथि शुभ मुह्रुर्तमेघ लग्न में पंचाग गणना के बाद तय की गयी है ,जानकारी के अनुसार कपाट खुलने का समय 25 अप्रैल को सूबह 6 बजकर 20 मिनट हैं ,केदारनाथ कपाट खुलने से पहले होने वाले सारी धार्मिक अनुष्ठान 4 दिन पहले 21 अप्रैल से शुरू हो जाएगी । 21 अप्रैल को केदारनाथ जी की ड़ोली उखीमठ से रवा्ना होकर केदारनाथ की तरफ जाएगी।