Train Accident: असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक रेल दुर्घटना हुई। जहाँ सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जंगली हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। वही इस हादसे में आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी घायल बताया गया है। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।
कहां और कब हुई घटना
यह दुर्घटना पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत जमुनामुख-कामपुर रेल खंड में हुई। हादसा सुबह करीब 2:17 बजे होजाई जिले के चांगजुराई इलाके के पास हुआ। यह जगह गुवाहाटी से लगभग 126 किलोमीटर दूर है। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
ट्रेन और मार्ग की जानकारी
हादसे का शिकार हुई राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही थी। बता दें ये ट्रेन पूर्वोत्तर के कई हिस्सों को देश की राजधानी से जोड़ती है।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। राहत ट्रेनें भेजी गईं और ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया गया। वन अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के झुंड के ट्रेन की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं।
यात्रियों की स्थिति
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। जिन डिब्बों को नुकसान पहुंचा, उनके यात्रियों को ट्रेन के अन्य डिब्बों में उपलब्ध खाली सीटों पर अस्थायी रूप से बैठाया गया। गुवाहाटी पहुंचने पर ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि सभी यात्रियों को सीट मिल सके और यात्रा पूरी की जा सके।
रेल सेवाओं पर असर
हादसे के कारण ऊपरी असम और पूर्वोत्तर की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुईं। जमुनामुख-कामपुर खंड से गुजरने वाली ट्रेनों को दूसरी लाइन से डायवर्ट किया गया है। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत का काम जारी है और रेलवे जल्द से जल्द स्थिति सामान्य करने में जुटा हुआ है।
Read more:- Mirzapur Train Accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ट्रेन की चपेट में आने से छह यात्रियों की मौत

