
उत्तराखंड सरकार के नवनियुक्त गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा मंत्री बनने के बाद पहली बार 2 अप्रैल को अपने गृह जनपद उधम सिंह नगर पहुंचे थे। अपने गृह जनपद पहुंचने पर गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किच्छा चीनी मिल पहुंचकर चीनी मिल का निरीक्षण किया और कहा कि पुरानी चीनी मिल होने के बाबजूद किच्छा चीनी मिल ने बेहतर प्रदर्शन कर रही है।
गन्ना मंत्री के दौरे के ठीक 3 दिन बाद 6 अप्रैल को अचानक ही चीनी मिल का एक बॉलर की छत गिर गई,बॉलर की मरम्मत मे अधिक समय लगने के कारण चीनी बंद कर दी गई। जिसके बाद किच्छा चीनी क्षेत्र के किसानों का गन्ना को सितारगंज चीनी मिल शिफ्ट कर दिया गया लेकिन सितारगंज चीनी मिल के कर्मचारियों द्वारा किस क्षेत्र के गन्ने को तुलना में लेट लतीफ करने से क्षेत्र के किसानों और ट्रांसपोर्टरों को नुकसान हो रहा है।
यह भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आज लोगों को मिली राहत
किच्छा चीनी मिल के ईडी त्रिलोक सिंह ने बताया कि कुछ किसानों एवं ट्रांसपोर्टरों की समस्या मेरे संज्ञान में भी आई है जिसको लेकर मैंने सितारगंज चीनी मिल के अधिकारियों से वार्ता कर ट्रांसपोर्टरों और किसानों की समस्या को तत्काल प्रभाव से हल करने की अपील की है।