टीवी स्टार विक्की कौशल और कटरीना कैफ को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में विक्की कौशल ने मुंबई के संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर धमकी देने का आरोप आदित्य राजपूत नाम के शख्स पर लगा है. पुलिस विक्की कौशल की शिकायत पर आदित्य नाम के युवक की जांच कर रही है.