हल्द्वानी में ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क और उत्तराखंड के सभी जन संगठनों व संस्थानों के साथ चार से पांच दिसंबर तक कोरोना महामारी व उत्तराखंड के विषय को लेकर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में सभी वर्गों पर कोरोना के प्रभाव को लेकर बात की जाएगी, वहीं कार्यक्रम का आयोजन निर्मला कांवेंट स्कूल में किया गया है।
कार्यक्रम के सम्मेलन में सभी क्षेत्रों के सामाजिक, राजनीतिक, एडवोकेट, आंदोलन कार्यकर्ता के लोग आएंगे। ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क की स्टेट कॉर्डिनेटर अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी द्वारा बताया गया कि चार दिसंबर शनिवार से सुबह 10 बजे से सम्मेलन का आयोजन शुरु कर दिया जाएगा तथा इसमें स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा, समाज के गरीब वर्ग, बेरोजगारी, खाद्य सुरक्षा, श्रमिक, प्रवासियों, कोरोना में व्यवसायिकों पर पड़े प्रभावों आदि को लेकर विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज रखेंगे जेवर के ग्रेटर नोएडा एयरपोर्ट की नींव
आयोजन में शामिल अभिजीत, मासीवाल, प्रभात ध्यानी कोरोना काल व स्वास्थ्य को लेकर अपनी बात कहेंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में अल्मोड़ा से सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता पीसी तिवारी समेत अन्य कार्यकर्ता आयोजन में शामिल होने के लिए हल्द्वानी पहुंच गये है, तो वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए महानुभव भी अपने- अपने साथियों के साथ यहां पहुंच चुके हैं।
सिमरन बिंजोला