HNN Shortsराजनीतिराष्ट्रीयहोम

परेड ग्राउंड में एक किमी परिधि के 45 स्कूलों में अवकाश घोषित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परेड ग्राउंड की जनसभा में सुरक्षा और यातायात की व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा ग्राउंड से एक किमी. तक के दायरे वाले 45 विद्यालयों में आज का एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है। इन 45 स्कूलों में भले ही अवकाश दे दिया हो लेकिन इनमें होने वाली परीक्षाओं के लिए कोई अवकाश नहीं है, परीक्षाएं अपने निर्धारित समय से ही पूरी करायी जाएंगी। परेड ग्राउंड के पास के स्कूलों में आज सीबीएसई 10 वीं का गणित टर्म का पेपर तथा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का समूह ग भर्ती की परीक्षा होनी निश्चित की गयी है।

छात्रों में असमंजस की स्थिति

जिला प्रशासन का स्कूल में अवकाश देने की घोषणा से परीक्षा संबंधी छात्रों व अभिभावकों में हडकंप जैसी स्थिति उत्तपन्न हो गयी, देर शाम जब प्रशासन को परीक्षा की जानकारी के लिए फोन किए गये तो तुरंत जिला प्रशासन ने परीक्षाओं के लिए जरुरी गाइडलाइन बनायी। जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय से ही पूरी होंगी, बकायदा सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीएम की जनसभा से दोनों परीक्षाओं में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी, दोनों अपने समय से पूर्ण करायी जाएंगी। सिमरन बिंजोला  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button