उधमसिंहनगर जनपद कोतवालों के हुए तबादले
रुद्रपुर : पुलिसकर्मियों के तबादले, List देखें
रुद्रपुर : एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जनपद के कई कोतवाल को इधर से उधर किया है…
खटीमा के कोतवाल नरेश चौहान को बाजपुर का कोतवाल और जसपुर के कोतवाल प्रकाश दानू को खटीमा और आईआईटी के थानाध्यक्ष आशुतोष को जसपुर का कोतवाल , बाजपुर के कोतवाल प्रवीण कोश्यारी को आईआईटी थानाध्यक्ष बनाया है.
वही भारत सिंह को एसओजी प्रभारी , बिजेंद्र शाह को ट्रांजिट कैम्प थानाध्यक्ष , सुंदरम शर्मा को किच्छा कोतवाल , धीरेंद्र कुमार को पीआरओ एसएसपी ,राजेश पांडेय को प्रभारी एनटीएफ़ , भुवन जोशी को गदरपुर थानाध्यक्ष बनाया है.
वही जसवीर चौहान को एसएसपी आफिस में तबादला किया गया है.