UKSSSC पेपर लीक विवाद: बेरोजगार युवाओं का आक्रोश, परेड ग्राउंड में धरना जारी, सरकार पर लगाए आरोप

UKSSSC पेपर लीक विवाद: बेरोजगार युवाओं का आक्रोश

 

 

UKSSSC परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर बेरोजगार युवाओं का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सीबीआई जांच समेत मुख्य मांगों के साथ युवाओं के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की थी, लेकिन वार्ता विफल रही। इसके बाद से परेड ग्राउंड में युवा दिन-रात धरने पर डटे हैं और परीक्षा कैंसल कराने की मांग पर अड़े हैं। बुधवार को धरने के दौरान विभिन्न छात्र नेताओं ने युवाओं को संबोधित करते हुए सरकार के कदम को मात्र मीठी टॉफी बताया और पारदर्शी जांच व कठोर कार्रवाई की मांग तेज कर दी।

 

बेरोजगार युवाओं का धरना जारी, परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े

 

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में बेरोजगार युवाओं का गुस्सा लगातार बढ़ रहा है। परेड ग्राउंड के पास सोमवार से शुरू हुआ धरना बुधवार को भी जारी रहा। युवा सीएम आवास कूच करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने कानून व्यवस्था का हवाला देकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद से युवा दिन-रात धरने पर डटे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रतिनिधिमंडल के बीच लंबी बातचीत हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। युवाओं का आरोप है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है, इसलिए वे परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं सरकार ने SIT का गठन कर दिया है और जांच एक पूर्व न्यायाधीश की निगरानी में कराई जा रही है।


यह भी पढ़ें-हरिद्वार में UKSSSC परिक्षा ड्यूटी में लापरवाही: सेक्टर मजिस्ट्रेट K.N. तिवारी निलंबित, परीक्षा घोटाले की SIT जांच शुरू


लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

More From Author

Droupadi Murmu

‘महाराजा एक्सप्रेस’ से मथुरा पहुँचीं राष्ट्रपति Droupadi Murmu, कई प्रमुख मंदिरों में करेंगी दर्शन

उत्तराखंड में ऋषिकेश गंगा नदी में 27 सितंबर से राफ्टिंग फिर शुरू, प्रशासन ने सुरक्षा रिपोर्ट को दी मंजूरी