UKSSSC ने दिव्यांग उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन पर लगायी रोक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी भर्ती के दिव्यांग उम्मीदवारों का 9जनवरी से होने वाला डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन  पर रोक लगा दी है।आयोग के सचिव एसएस रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, एलटी भर्ती के तहत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, सामान्य, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय की लिखित परीक्षा आठ अगस्त 2021 को हुई थी। 31 दिसंबर 2021 को आयोग ने रिजल्ट जारी किया था।

इसके बाद यह भर्ती पेपर लीक प्रकरण में फंस गई, लेकिन आयोग ने पिछले साल दिसंबर में इसे क्लीन चिट देते हुए नौ जनवरी से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया। अब दिव्यांग उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन पर रोक लगा दी गई है। इनके लिए आयोग अलग से शेड्यूल जारी करेगा। बाकी सभी उम्मीदवारों के लिए निर्धारित 9 जनवरी से शेड्यूल के मुताबिक डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होगा।

अगर कोई उम्मीदवार किसी गंभीर कारणवश निर्धारित तिथि में उपस्थित नहीं हो पाएगा तो उसे वाजिब कारण का प्रमाण देते हुए तिथि के 7 दिन के भीतर वेरिफिकेशन में शामिल होने का मौका मिलेगा। आयोग इसके बाद किसी को भी मौका नहीं देगा।

More From Author

जोशीमठ भू धंसाव को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

उत्तराखंड में मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहरो का कहर जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *