उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले है जिसे देख राजनीतिक दल बीजेपी द्वारा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के कार्यों तथा डबल इंजन सरकार के महत्व को लगातार लोगों को बताया जा रहा है साथ ही उत्तराखंड में विकास की गति को तीव्रता से आगे बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार पर जोर दिया जा रहा है।
आगामी विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते राजनीतिक दल बीजेपी आज चुनाव के लिए अपना दृष्टि पत्र जारी करने जा रही है, जिसे भाजपा के केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी देहरादून से जनता को समर्पित करेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 5 नवंबर को केदारनाथ में कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा और ढांचागत विकास पर ध्यान केंद्रित करने से पलायन पर रोक लगेगी।
यह भी पढे़ं- लालकुआं विधानसभा से पूर्व सीएम हरीश रावत खुद बने स्टार प्रचारक
पीएम ने आगे कहा था कि पहाड़ का पानी व जवानी अब उत्तराखंड के काम आने लगा है साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के प्रति डबल इंजन की प्राथमिकता को भी केंद्र में रखा था, अब प्रधानमंत्री का यह कथन बीजेपी के दृष्टि पत्र में भी दिखेगा। भाजपा पार्टी केंद्र सरकार के 7 साल व प्रदेश की भाजपा सरकार के 5 साल में डबल इंजन के बूते हासिल उपलब्धियों को बताने के साथ ही राज्य के चहुंमुखी विकास में डबल इंजन की प्राथमिकता को भी बताएगी।
सिमरन बिंजोला