उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव होने में मात्र छह दिन शेष बच रखे है जिसे देख भाजपा पार्टी द्वारा चुनावी शंखनाद को तीव्र गति देना शुरु कर दिया गया है, इसी कड़ी में बीजेपी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता को जनता के बीच रखना शुरु कर दिया है।
अब चुनावी प्रचार के अंतिम दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड की जनता से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 से 12 फरवरी तक उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 12 फरवरी को कोटद्वार, रुड़की व खटीमा में जनसभाओं को संबोधित कर बीजेपी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
यह भी पढे़ं-पीएम मोदी आज बदायूं के 30 स्थानों पर करेंगे वर्चुअली रैली को संबोधित
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि पीएम मोदी 10 फरवरी को श्रीनगर, 11 फरवरी को अल्मोड़ा व 12 फरवरी को रुद्रपुर में सभाओं को संबोधित करेंगे। चुनाव के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उत्तराखंड की जनता से रुबरु होंगे।
सिमरन बिंजोला