नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड नगर ईकाई लालकुऑं के नये कार्यालय का यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संजय तलवार जी किया भव्य उद्घाटन, शहर के तमाम गणमान्य लोग रहे मौजूद
लालकुआँ से गौरव गुप्ता : लालकुआँ में शुक्रवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड की नगर ईकाई लालकुआँ के वार्ड नंबर चार स्थित नये कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनयूजे-आई उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष माननीय संजय तलवार ,विशिष्ट अतिथि प्रमोद बमेटा, विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत लालकुआँ लालचंद्र सिंह ,समेत पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन पवन चौहा, भाजपा नेता जगदीश अग्रवाल, भुवन पांडेय आदि कई अन्य गणमान्य महानुभाव मौजूद थे। इस अवसर पर विधिवत रूप से पूजा-पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड की नगर ईकाई के अध्यक्ष ऐजाज हुसैन, महामंत्री मुकेश कुमार, संरक्षक विनोद अग्रवाल, संयोजक अजय अनेजा, जफर अंसारी, गौरव गुप्ता, सुनील कुमार, डा. पंकज शर्मा, संजीव कुमार मीणा, दिनेश कुमार पाण्डे, अनुपम मिश्रा, दानिश बसीम, रंजीत प्रसाद, जगदीश गोस्वामी, दीवान सिंह बिष्ट, अजय अनेजा,स्पर्श अग्रवाल आदि मौजूद रहे।