UP Assembly Session

UP Assembly Session के दौरान कोडीन कफ सिरप मुद्दे पर सपा का हंगामा

UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यानी सोमवार को लखनऊ स्थित विधान भवन के बाहर सपा विधायकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। समाजवादी पार्टी के विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य कोडीन कफ सिरप के कथित अवैध कारोबार समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे सपा के विधायक और MLC हाथों में तख्तियां लेकर विधान भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। इन तख्तियों पर सरकार विरोधी नारे लिखे थे। सपा सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने भी धरना दिया और BJP पर गंभीर आरोप भी लगाए।

UP Assembly Session

सपा नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कोडीन कफ सिरप का अवैध कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। इस मामले में हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ, लेकिन सरकार इस पर समय रहते कार्रवाई नहीं कर रही। इसी कारण कार्रवाई पूरी तरह निष्पक्ष नहीं हो रही है। सपा विधायकों ने मांग की है कि इस अवैध कारोबार से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार जनता से जुड़े गंभीर मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है। उनका कहना है कि कोडीन कफ सिरप का मामला बहुत गंभीर है, लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। जब सपा ने इस मुद्दे को उठाया, तब जाकर सरकार ने कुछ कार्रवाई शुरू की, लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है।

UP Assembly Session

सपा नेताओं BJP सरकार पर संविधान और आरक्षण के अधिकारों को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। उनका कहना है कि सरकार महिलाओं के अधिकारों की अनदेखी कर रही है और युवाओं की नौकरियों में आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है।

इसके अलावा सपा ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर भी सवाल उठाए। सपा सदस्य चंद्रप्रकाश लोधी ने कहा कि इस अभियान के दौरान मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं।

सपा विधायक राम खिलाड़ी यादव ने दावा किया कि प्रदेश में कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार के लिए माफियाओं ने करीब 700 फर्जी कंपनियां बनाई हैं, लेकिन सरकार माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है।

सपा नेताओं ने साफ कहा कि जब तक इन मुद्दों पर सरकार गंभीर कार्रवाई नहीं करती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा और वे सदन की कार्यवाही को भी बाधित करेंगे।

Read more:- CM Yogi Adityanath: लखनऊ में हुई चोरी का योगी आदित्यनाथ ने सुनाया किस्सा

Also Follow HNN24x7 on Youtube

More From Author

UP farmers loan

UP farmers loan: योगी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को अब 6% ब्याज पर मिलेगा कर्ज

UP Cough Syrup Case

UP Cough Syrup Case: कोडिन मामले पर सीएम योगी का जवाब- ‘यूपी में कोडिन से कोई मौत नहीं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *