UP BJP Meeting

UP BJP Meeting : जेपी नड्डा की अध्यक्षता में BJP की अहम बैठक,2027 चुनाव की रणनीति पर चर्चा

UP BJP Meeting : लखनऊ में बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल के साथ-साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर खास चर्चा हुई। 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए SIR को पार्टी की सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया गया।

SIR अभियान पर सबसे ज्यादा जोर

जेपी नड्डा ने साफ कहा कि 2027 का चुनाव जीतना है तो SIR में पूरी ताकत लगानी होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि डेडलाइन नजदीक है (26 दिसंबर तक बढ़ाई गई), इसलिए पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाएं और गलत या फर्जी नाम हटवाएं। खासकर शहरी क्षेत्रों में बीजेेपी समर्थकों के नाम कटने का खतरा है, क्योंकि कई लोग ग्रामीण इलाकों में शिफ्ट हो रहे हैं। नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ मंत्र को याद दिलाते हुए बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने को कहा।

सीएम योगी ने जताई कार्यकर्ताओं की सुस्ती पर नाराजगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कार्यकर्ताओं की सुस्ती पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विपक्ष की तुलना में बीजेपी भाजपा कार्यकर्ता SIR में कम सक्रिय हैं। विपक्ष घर-घर जाकर फर्जी वोटर बनवा रहा है, जबकि हमारे समर्थक जागरूक नहीं हैं। सीएम ने निर्देश दिया कि सारा काम छोड़कर कार्यकर्ता घर-घर जाएं, गलत नाम कटवाएं और सही नाम जुड़वाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि शहरी मतदाताओं के नाम ग्रामीण क्षेत्रों में गलत तरीके से शिफ्ट हो रहे हैं, जिससे पार्टी को नुकसान हो सकता है। आपत्तियां दाखिल करने में भी बीजेपी पीछे है।

प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का आश्वासन

नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि SIR में कोई लापरवाही नहीं होगी। पूरी सक्रियता से काम होगा। बैठक में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने SIR और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पेश की।

आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा

बैठक में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन और 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के कार्यक्रमों पर भी मंथन हुआ। नड्डा ने वीर बाल दिवस को बड़े स्तर पर मनाने और गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को प्रचारित करने को कहा।

https://hnn24x7.com/pm-modi-bengal-assam-visit-pm/

आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ी बैठक

SIR को लेकर पार्टी की गंभीरता को देखते हुए आज 21 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बड़ी बैठक बुलाई गई है। इसमें सीएम योगी, दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी, महामंत्री धर्मपाल सिंह, सभी जिला अध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, सांसद-विधायक और बूथ लेवल एजेंट (BLA) शामिल होंगे।

https://youtube.com/shorts/Pk5kOzNCLkk?feature=share

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के घर नड्डा का स्वागत

बैठक के अलावा जेपी नड्डा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के सरकारी आवास पहुंचे। यहां ब्रजेश पाठक और उनकी पत्नी ने गर्मजोशी से स्वागत किया और श्री राम दरबार की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान पंकज चौधरी भी मौजूद रहे। तीनों नेताओं ने संगठन, आगामी कार्यक्रमों और राजनीतिक स्थिति पर विस्तार से बात की।

ये बैठक 2027 के चुनावी तैयारी का संकेत है। बीजेपी मतदाता सूची को अपनी सबसे बड़ी ताकत बनाने में जुटी है। SIR की सफलता से बूथ स्तर पर मजबूती मिलेगी।

More From Author

Delhi Air Pollution Update

Delhi Air Pollution Update : दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, AQI 400 के पार

Chhattisgarh News : नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी कार्यालय का किया घेराव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *