UP News Hindi: बदायूं में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस मामले में सर्वेश्वर साईं मंदिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। खबर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई।
शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या से पहले मंदिर का CCTV और DVR गायब कर दिया गया था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वारदात को पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही SP देहात, SP सिटी, CO सिटी समेत कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जांच में यह भी सामने आया कि मंदिर में कोई चोरी नहीं हुई है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। SP सिटी ने कहा कि जल्द खुलासे के लिए कई टीमें गठित की गई हैं, और सर्विलांस और SOG टीमों को भी जांच में लगाया गया है।
एसपी सिटी बृजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। चोरी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सीसीटीवी फुटेज की लगातार जांच की जा रही है, और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
Read more:- Bijnor News: तेज रफ्तार बाइक बुग्गी से टकराई, जीजा–साले की मौत, पत्नी घायल

