UP News

UP News: नए नाम से जाना जाएगा उत्तर प्रदेश का राज्यपाल आवास

UP News: उत्तर प्रदेश के राजभवन का नाम अब आधिकारिक तौर पर ‘जन भवन’ कर दिया गया है। राज्यपाल के आधिकारिक आवास और संबंधित सूचना विभाग द्वारा जारी की गई सामग्री में ‘राजभवन’ की जगह ‘जन भवन’ का उपयोग शुरू कर दिया गया है। साथ ही, राजभवन के आधिकारिक मीडिया ग्रुप का नाम भी ‘जन भवन’ कर दिया गया है। यह बदलाव केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में किया गया है, जिसका उद्देश्य राज्यपालों के आवासों के नामकरण में एकरूपता लाना और ‘राज’ शब्द के बजाय जन-केंद्रित शब्दावली को बढ़ावा देना है। कुछ राज्यों में राजभवन का नाम लोक भवन किया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के कार्यालय का नाम पहले से ही ‘लोक भवन’ है, इसलिए राजभवन को ‘जन भवन’ के तौर पर नामित किया गया है।

Read more:- UP Plane Crash: प्रयागराज में भारतीय वायु सेना का ट्रेनी विमान हुआ क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

More From Author

Manrega Bachao Abhiyan

दिल्ली में कांग्रेस का Manrega Bachao Abhiyan राष्ट्रीय सम्मेलन

India-EU

India-EU: EU के लिए भारत ‘Indispensable’ बोलीं काजा कलास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *