UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक जिम के जरिए हिंदू लड़कियों को फंसाकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। इस मामले में आरोपियों के पास से पुलिस को 50 लड़कियों के अश्लील वीडियो और चैट्स मिले हैं। अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें प्रमुख आरोपी फरीद अहमद को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। इसके अलावा, पुलिस ने पांच जिम को सील कर दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी रखी है।
क्या था मामला?
मिर्जापुर के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा इलाके में कुछ हिंदू लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उन्हें जिम के जरिए ब्लैकमेल कर धर्मांतरण का दबाव डाला गया। आरोप है कि आरोपी फरीद, जो ‘आयरन फायर जिम’ का मालिक और ट्रेनर था, ने इन लड़कियों का वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल किया और धर्म बदलने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुख्य आरोपी की मुठभेड़ में गिरफ्तारी
गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि प्रमुख आरोपी फरीद अहमद खड़ंजा फाल इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन फरीद ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फरीद के पास से एक अवैध तमंचा और मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
अब तक की गिरफ्तारी
इस मामले में पहले चार आरोपी-मोहम्मद शेख अली आलम, फैजल खान, जहीर और सादाब को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने इरशाद खां नामक एक हेड कांस्टेबल को भी गिरफ्तार किया, जो इस गैंग का सदस्य था और आयरन फायर जिम की निगरानी करता था।
जिमों को किया सील
पुलिस ने जांच के दौरान यह भी पाया कि आरोपी जहीर केजीएन-01 जिम का मालिक है और अन्य जिम जैसे केजीएन-02, केजीएन-03 और आयरन फायर जिम में भी आरोपी जुड़े हुए थे। इन जिमों में जाकर लड़कियों को ब्लैकमेल किया जाता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इन जिमों को सील कर दिया है।
पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी
अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस पूरी तरह से जांच में जुटी है और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘जो भी लोग इस धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’
Read more:- झारखंड के जसीडीह में ट्रेन और ट्रक की जोरदार टक्कर

