PKL 2022 के 83वें मुकाबले में यूपी योद्धाज दबंग दिल्ली 50-31 से हराया।प्रदीप नरवाल ने धमाकेदार रेडिंग करते हुए यूपी योद्धाज को एकतरफा जीत दिलाई। इस मुकाबले में परदीप नरवाल ने 25 रेड की और इसमें उन्होंने 22 रेड पॉइंट्स हासिल किए। यूपी के कप्तान ने मैच में कई जबरदस्त मल्टी-पॉइंट्स रेड भी कीये