HNN Shortsउत्तराखंडपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरराजनीतिराष्ट्रीय

शहरी विकास मंत्री ने किया नगर पंचायत गैरसैण का औचक निरीक्षण

Urban Development Minister did surprise inspection of Nagar Panchayat Gairsain

Urban Development Minister did surprise inspection of Nagar Panchayat Gairsain गोपेश्वर से विनय की रिपोर्ट: शहरी विकास मंत्री डॉ.प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को नगर पंचायत गैरसैण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों की स्थिति सहित कर संग्रह की जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए काम करने पर जोर दिया। शहरी विकास मंत्री ने नगर पंचायत गैरसैंण में कर अनुभाग, लेखा अनुभाग सहित सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन दो बार सफाई की जा रही है। पंचायत क्षेत्र में 05 सार्वजनिक शौचालय 16 यूरनिल है। शहरी विकास मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए अभी से पूरी तैयारी की जाए। पथ प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रखें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों एवं शौचालयों में सफाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने निर्देशित किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए भी अभी से काम किया जाए। सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए। अधिशासी अभियंता हेमंत गुप्ता द्वारा भराड़ीसैण में बजट सत्र के दौरान सफाई व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने पर उन्होंने सराहना भी की। इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने पंचायत स्तर पर कर्मचारियों की कमी का मामला भी उठाया। जिस पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने सकारात्मक आश्वासन दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कमलेश मेहता, पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, अधिशासी अधिकारी हेमंत गुप्ता, जेई अरुण राज, लेखा लिपिक नूतन गुरुरानी, राकेश, जगदीश, लक्ष्मण सिंह, युवराज, सन्दीप सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button