उत्तराखंड बार काउंसिल सभागार भवन में आज बार के 21 सदस्यों ने उत्तराखंड बार काउंसिल के विभिन्न पदों के लिए वोट डाले 1 बजे तक चली वोटिंग प्रक्रिया के पश्चात हुई मतगणना के बाद उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं।
जिसमें देहरादून के अधिवक्ता मनमोहन लांबा अध्यक्ष पद पर विजय हुए, साथ ही रुड़की के मनसेद अली ने उपाध्यक्ष पद पर बाज़ी मारी। इस दौरान आठ समितियों के कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव भी संपन्न हुआ।
अध्यक्ष पद पर विजयी हुए मनमोहन लांबा ने 11 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की वहीं उनके प्रतिद्वंदी अनिल पंडित को 10 मत प्राप्त हुए जबकि उपाध्यक्ष पद पर मनफेद अली को 11 और उनके प्रतिद्वंद्वी कुलदीप कुमार सिंह को 10 मत प्राप्त हुए। बार काउंसिल की 10 समितियों के कार्यकारी सदस्यों का चयन भी चुनाव के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें-चंदौली में भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया जनसभा
उत्तराखंड बार काउंसिल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनमोहन लांबा ने कहा अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा अधिवक्ताओं की सुविधा को देखते हुए उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के साथ बार काउंसिल के कार्यालय को भी जनपद के अन्य स्थान पर परिवर्तित किया जाएगा ताकि पार्किंग व अन्य समस्याओं से ना जूझना पड़े।