उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन द्वारा उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है, लेकिन अभी भी संक्रमण की गति बढ़ती ही जा रही है। बीते दिन राज्य में कोरोना के पांच सौ से ज्यादा मामले सामने आए है, वहीं कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन भी प्रदेश में अपनी दस्तक दे चुका है, जिसे देख सरकार की चिंता और अधिक बढ़ती ही जा रही है, इसके चलते बीते दिन भाजपा कैबिनेट की देहरादून स्थित सचिवालय में बैठक हुई, जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई।
कैबिनेट की बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फैसला लिया गया कि उत्तराखंड में संक्रमण की रोकथाम के लिए रात्रि कर्फ्यू जहां पहले रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक किया गया था, वह अब रात्रि 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक लागू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड पहाड़ों में बिछी बर्फ की चादर बारिश का सिलसिला जारी
कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कैबिनेट की बैठक में रात्रि कर्फ्यू की अवधि दो घंटे और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बीते दिन कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले के बाद तुरंत ही बीती शाम को शासन द्वारा कोरोना पर नियंत्रण के लिए दिशा- निर्देश जारी कर दिए गए है, साथ ही अन्य राज्य से उत्तराखंड आने पर कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज के प्रमाणपत्र और 72 घंटे पहले की कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट को लाना अनिवार्य कर दिया गया है। कैबिनेट की बैठक में लिया गया यह फैसला सात जनवरी से लागू कर दिया जाएगा।
सिमरन बिंजोला