देश भर में भाजपा कार्यकर्ता पीएम के लिए कर पूजा और कैंडल मार्च कर रहे हैं। इस साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर चुनाव आयोग ने यह भी तय कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगो मतदाताओं की सूची भी जारी की जा चुकी है। जिससे सभी चुनावी राज्यों में सिहासी हलचलें भी तेज हो गई हैं जहां सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश चुनाव की है 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है।
पंजाब दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इस पीएम खिलाफ साजिश बताते हुए देशभर में पीएम की लंबी उम्र के लिए पूजा कराने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पहाड़ों में बिछी बर्फ की चादर, मैदानों में बारिश का सिलसिला जारी
पीएम की लंबी आयु के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से कैंडल मार्चा निकाला जाएगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनूसार बताया जा रहा कि यह कैंडल मार्च भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश में कोने कोने में निकाला जाएगा। इसके इलावा पीएम मोदी की 9 जनवरी को लखनऊ के रमा बाई अंबेडकर मैदान में होने वाली रैली भी रद हो गई है।
आरती राणा