Uttarakhand news: जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा रामगढ़ तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि राजस्व उप निरीक्षक प्रकाश चंद्र का फेसबुक पर रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसकी सही पुष्टी होने पर डीएम द्वारा निलंबन की कार्रवाई अमल में लायी गई।
कर्मिकों के विरुद्ध जांच के आदेश
राजस्व उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र की ओर से सरकारी कामकाज में लापरवाही बरतने, कार्य में बेवजह देरी व भूमि का खसरा देने के एवज में 25 हजार से 50 हजार तक की रिश्वत मांगने का आरोप है। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों व कर्मिकों के विरुद्ध भी विभागीय जांच के आदेश जारी किए गए है।
प्रशासन जारो टॉलरेंस नीति पर कर रहा काम
डीएम द्वारा स्पष्ट किया गया है, कि भ्रष्टाचार के मामलों में जिला प्रशासन जारो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है, लापरवाही किसी भी हद में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिमरन बिंजोला
