उत्तराखंड में अचानक करवट लेगा मौसम
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अब तेजी से बदलने वाला है। अक्टूबर में जहां सामान्य से 35 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई, वहीं तापमान ज्यादातर स्थानों पर सामान्य से ऊपर बना रहा। बागेश्वर जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में वर्षा अपेक्षाकृत कम रही। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की कम गतिविधियों से ठंड में देरी हुई है, लेकिन अब आने वाले 24 घंटों में प्रदेश का मौसम पलट सकता है। पर्वतीय इलाकों से लेकर तराई क्षेत्रों तक तापमान में गिरावट के आसार हैं, जिससे अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा सकती है।
जानिए मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, अक्टूबर में उत्तराखंड में औसतन 41.9 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 31 मिमी से लगभग 35 प्रतिशत अधिक है। जिलावार आंकड़ों में बागेश्वर में सर्वाधिक 69.7 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 242 प्रतिशत ज्यादा रही, जबकि रुद्रप्रयाग में 212 प्रतिशत, चमोली में 161 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 70 प्रतिशत और टिहरी गढ़वाल में भी 65 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर, नैनीताल में आठ प्रतिशत, पिथौरागढ़ में 11 प्रतिशत और उत्तरकाशी में 13 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई। अक्टूबर के पहले दो हफ्तों के बाद लगातार साफ मौसम और बढ़े हुए तापमान के कारण ठंड का असर कम रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में शुष्क मौसम की संभावना जताई है, जबकि तीन नवंबर को ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना है।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)
