हिमाचल प्रदेश में दो अप्रैल को रिक्त हो रही राज्यसभा सीट के लिए 31 मार्च को मतदान होगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने राज्य से राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना सोमवार को जारी की। मौजूदा राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिव सह निर्वाचन अधिकारी यश पॉल शर्मा ने बताया कि राज्य के विधायक नए राज्यसभा सदस्य के चुनाव के लिए 31 मार्च को मतदान करेंगे।
यह भी पढ़े- बागेश्वर में होली के गीतों और ढोल की थाप पर थिरकी महिलाएं
शर्मा ने बताया कि उम्मीदवार 21 मार्च तक निर्वाचन अधिकारी (सचिव, हिमाचल प्रदेश विधानसभा) या सहायक निर्वाचन अधिकारी (उप सचिव, विधान, हिमाचल प्रदेश विधानसभा) के पास नामांकन दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की छंटनी 22 मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे होगी और उम्मीदवार 24 मार्च को दोपहर तीन बजे से पहले नामांकन वापस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान 31 मार्च को पूर्वाह्न नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा।