उत्तर भारत में एक बार फिर से ठंड का कहर बढ़ गया है बीते दिन दिल्ली में इस सीजन की दूसरी सबसे सर्द सुबह दर्ज की गई है, जब कि पहाड़ी इलाकों में भी लगातार बर्फबारी जारी है जिसकी वजह से पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है तीन जनवरी तक अभी मौसम में ठंडा ही रहेगा और आने वाले दिनों में बारिश होने की भी आशंका जताई है साथ ही मैदानी इलाकों में अभी तीन जनवरी तक शीतलहर भी जारी रहेगी जिसके कारण इन इलाकों के तापमान में भी गिरावट लगातार जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें-हल्द्वानी जनसभा के दौरान पीएम ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ
हिमाचल प्रदेश के छह स्थान केलांग, कल्पा, कुफरी, मनाली, भुंतर और सोलन में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। जनजातीय क्षेत्र केलंग व कल्पा में कई दिन से न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे ही चल रहा है। कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। खासकर इन जगहों पर शीतलहर चलने की वजह से ठंड बढ़ रही है जबकि एक और दो जनवरी को कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात की संभावना भी जताई जा रही है। बीते दिन केलंग में माइनस 12.3 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया और ऊना में अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
आरती राणा