Weather Update: उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। जहां एक तरफ कई राज्यों में ठंड से राहत मिली है, वहीं अब मौसम में एक बार फिर बदलाव होने वाला है। इससे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश-तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है। उत्तर भारत में इन दिनों ठंड में थोड़ी राहत मिली थी और दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन अब मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के भीतर 6 राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। इस लिस्ट में यूपी, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा शामिल हैं।
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 22 से 26 जनवरी तक व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे पहाड़ों में शीतलहर तेज होगी, और पर्यटन स्थलों जैसे गुलमर्ग, मनाली, शिमला में भारी हिमपात से सफेद चादर बिछ सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 22-24 जनवरी के दौरान गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।
Read more:- Weather Update : उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कहर,IMD ने जारी की चेतावनी

