मिसाइल और रॉकेट में से तेज क्या होता है?

मिसाइल और रॉकेट में से तेज क्या होता है?

अंतरिक्ष में अपनी कई खोजोंं और उद्देश्यों को पूरा करने के लिए या किसी युद्ध के दौरान रॉकेट या मिसाइलोंं का उपयोग किया जाता हैं.

जो बहुत ही तेजी से अपने लक्ष्य को पूरा करते हैं. हाल ही में अंतरिक्ष में या रूस यूक्रेन युद्ध में मिसाइल और रॉकेट का भी इस्तेमाल किया गया है, लेकिन क्या आपनेे कभी सोचा है कि रॉकेट और मिसाइल में से सबसे तेज क्या होता है और कैसे चलता है. यदि आप नहीं कहने वाले हैं तो चलिए आज पता करते हैं.

मिसाइल और रॉकेट में से तेज क्या होता है.?
हम सबसेे पहले ये जान लेते हैं कि मिसाइल और रॉकेेट में अंतर क्या होता है. दरअसल मिसाइल एक मार्गदर्शक प्रणाली होती है. यानी लॉन्च होने के बाद इसकेे लक्ष्य को बदला भी जा सकता है, लेकिन रॉकेट आग लगाओ और भूल जाओ की तरह कार्य करता है यानी रॉकेट को एक बार लक्ष्य की ओर भेेजे जाने के बाद उसका लक्ष्य नहीं बदला जा सकता.

मिसाइल और रॉकेट में से तेज क्या होता है?
रॉकेट या मिसाइल की गति उनके विशेष डिजाइन और उसकेे उद्देश्य पर निर्भर करती है. अमूमन मिसाइलों को अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुंचाने के लिए उच्च गति के लिए डिजाइन किया जाता है, वहीं रॉकेट भी बहुत तेज गति तक पहुंच सकते हैं, खासकर जब उनका उपयोग अंतरिक्ष में किया जाता है. साफतौर पर कहें तो रॉकेट और मिसाइल की गति उनके डिजाइन और इसपर निर्भर करती है कि उसका उपयोग किस उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जा रहा है.

अब आप जब भी रॉकेट या मिसाइल के बारे में सुनेंगे तो उस समय आप इस बात का आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि जिस बारे में आप पढ़ या सुन रहे हैं वो रॉकेट था या मिसाइल या उसने किस प्रकार काम किया होगा.

More From Author

उत्तराखंड में सर्दी का सितम जारी, घना कोहरा और पाला बढ़ा सकता है मुश्किलें..

दिल्ली : :NCC के जरिए युवाओं को मिलती प्रोफेनैलिटी से काम करने की सीख’: CM केजरीवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *