यह घटना दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके कि है जहां एक गुस्साए पति ने पत्नी पर थिनर छिड़क कर आग लगा दी। दरसल बात ऐसी है पत्नी के घर से जब ईदी नहीं आई तो गुस्साए पति ने अपनी पत्नी पर थिनर छिड़क कर आग लगा दी ओर खुद भी आग की चपेट में आ गया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों इकठ्ठा हुए ओर आग बुझाकर दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां पता चली महिला 15 फिसदी झुलसी अवस्था में इलाज चल रहा है।
1 मई की देर रात पुलिस को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से जोडेके झुलसने की जानकारी मिली। अस्पताल पहुंची पुलिस ने महिला के पति सोहेल से बयान लेने की कोशिश की, लेकिन उसने बताया कि वह बाद में बयान देगा ओर महिला बयान देने कि स्थीति में नहीं थी। अगले दिन महिला ने बयान देने की बात कहीं। महिला के बयान पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें-यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आज हरिद्वार दौरा
हली ईद होने की वजह से लड़की वालों के घर से ईदी आती है। इस बार पीड़िता के भाई ने कहा कि वह ईदी अगली बार भेज देंगे। इस बार पैसे भेज रहे हैं। इसी बात को लेकर 1 मई को देर रात एक बजे के करीब दंपति में झगड़ा हो गया। हिला का आरोप है कि पति ने पहले उसे पीटा और फिर उसके उपर थिनर उड़ेल कर आग लगा दी। उसने आरोप लगाया कि उसकी ननद के बेटे ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। हसीना ने बताया कि पिछले साल 28 अक्तूबर को उसकी शादी सोहेल से हुई थी।
प्रिया चाँदना