विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के पीसीसी अध्यक्षों का इस्तीफा मांगा था। उत्तराखंड में पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के इस्तीफे के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस के युवा चेहरों में से किसी पर दांव खेलने की संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस में गणेश गोदियाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड कांग्रेस की कमान किसे सौंपी जाएगी, इसे लेकर पार्टी के भीतर और बाहर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस में शीघ्र ही संगठनात्मक स्तर पर चुनाव होने हैं, लेकिन पीसीसी अध्यक्ष जैसे महत्वपूूर्ण पद को पार्टी ज्यादा दिन तक खाली नहीं रखना चाहेगी। लेकिन, पार्टी के सामने एक चेहरे पर सहमति बनाना भी वर्तमान हालात में आसान नहीं दिख रहा है।
कांग्रेस में अध्यक्ष पद से लेकर नेता प्रतिपक्ष पद तक के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। अब तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कमान पांच अध्यक्षों ने संभाली है। छठा अध्यक्ष कौन होगा, सियासी फिजाओं में कई नाम तैर रहे हैं। इसमें एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि पार्टी हाईकमान गोदियाल को ही रिपीट कर सकती है।
यह भी पढे़ं- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हाईकोर्ट नो जारी किया नोटिस
प्रदेश कांग्रेस में गणेश गोदियाल के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड कांग्रेस की कमान किसे सौंपी जाएगी, इसे लेकर पार्टी के भीतर और बाहर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस में शीघ्र ही संगठनात्मक स्तर पर चुनाव होने हैं, लेकिन पीसीसी अध्यक्ष जैसे महत्वपूूर्ण पद को पार्टी ज्यादा दिन तक खाली नहीं रखना चाहेगी। लेकिन, पार्टी के सामने एक चेहरे पर सहमति बनाना भी वर्तमान हालात में आसान नहीं दिख रहा है।