उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर अपनी सरकार बनाई हैं। वहीं बीजेपी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की वहीं कांग्रेस 19 सीटें ही जीत पाई हैं, जबकि बसपा ने दो सीट और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली हैं।
वहीं उत्तराखंड की पूर्व सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं तो वहीं सब के मन में सवाल है कि आखिर बीजेपी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी। वहीं बीजेपी अब उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री के नाम पर विचार कर रही है। जिसमें से एक नाम पुष्कर सिंह धामी का भी है।
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की रेस में पुष्कर सिंह धामी के अलावा धन सिंह रावत और सतपाल महाराज का नाम सबसे आगे चल रहा है। वहीं जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह आज उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मंथन कर सकते हैं। वहीं उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के दौरान पुष्कर सिंह धामी की जीतने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन 10 मार्च विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की जीत की स्थिति में पुष्कर सिंह धामी के पद पर बने रहने की उम्मीद जताई जा रही थी।
यह भी पढे़ं- अमित शाह ने त्रिपुरा में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
हालांकि चुनाव परिणाम में बीजेपी ने तो सत्ता बरकरार रखी लेकिन धामी चुनाव हार गए।केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को नए नेता के चुनाव के लिए विधायक दल की बैठक की निगरानी के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में उत्तराखंड भेजा जा सकता है। विधायक दल की बैठक के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है।