देश में लगातार दो वर्षों से फैली हुई कोरोना महामारी आज भी चुपी थामे नहीं बैठ रही आए दिन इस वायरस का प्रकोप देशभर में फैलता ही जा रहा है। चीन के वुहान से आए इस वायरस ने देशभर में अपना प्रकोप इस हद तक का फैला दिया है कि इसके खत्म होने की वजाय नए- नए वैरिएंट देश में सामने आ रहे है। वहीं कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की दहशत उत्तराखंड में भी बनी हुई है, राज्य में अभी तक आठ मामले ओमिक्रोन के पाए जा चुके है, साथ ही चिंताजनक बात यह है। कि कोरोना वायरस के जैसे ही ओमिक्रोन तीन गुना तेजी से प्रदेशभर में फैल रहा है।
यह भी पढ़े-उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पक्ष में खड़े उतरे नेता
ओमिक्रोन के साथ- साथ कोरोना का एक ओर वैरिएंट डेल्टा वायरस भी देशभर में चुनौती के रुप में खड़ा हो रखा है, एक ओर जहां देश पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी की मार झेल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के नए- नए वैरिएंट आए दिन सामने आ रहे है। देशभर में कोरोना वायरस चिंताजनक बनता ही जा रहा है, वहीं देहरादून के मेडिकल कॉलेज में ओमिक्रोन के साथ डेल्टा वैरिएंट ने भी अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। दून मेडिकल कॉलेज में अब तक 483 सैंपल की जांच की गई जिसमें से सात सैंपल की रिपोर्ट ओमिक्रोन तथा 316 सैंपल की रिपोर्ट डेल्टा वैरिएंट के उपवंश की पाई गई है। इससे साफ पता चल रहा है कि देश में डेल्टा का प्रकोप अभी टला नहीं है।
सिमरन बिंजोला