कन्नौज के पर्फ्यूम डीलर अभी भी इंकम टैक्स डिपार्टमेंट का टार्गेट बने हुए हैं। इसी बीच इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 31 दिसंबर 2021 को पर्फ्यूम डीलर फौजान मलिक के आवास पर रेड मारी थी। इस रेड की छानबीन के दौरान आईटी डिपार्टमेंट को भारी मात्रा में चोरी के प्रूफ मिले हैं साथ ही टर्नओवर को लेकर भी खुलासा किया है।
यह भी पढ़े-पीएम मोदी 30 दिसंबर हल्द्वानी दौरे पर कुमाऊं को देंगे बड़ी सौगात
जानकारी के अनुसार फौजान मलिक के यहां काफी दिनों से चल रही छानबीन के दौरान आईटी डिपार्टमेंट ने उर्दू में लिखे व बहुत उलझे हुए बहीखाते बरामद किए हैं। इन बहीखातों को उर्दू के एस्पर्ट से पढ़ाया जाएगा। आईटी डिपार्टमेंट ने अब फौजान मलिक के यहां छानबीन समाप्त कर दी है। आयकर विभाग की छानबीन के दौरान पता चला है कि मलिक परफ्यूमर्स का टर्नओवर 25 करोड़ रूपये से अधिक है किंतु डॉक्यूमेंट्स में इसे 4 से 5 करोड़ रूपये के बीच दिखाया गया है।
जानकारी के मुताबिक इत्र व्यावसायी फौजान मलिक के दिल्ली की फ्रेंड कॉलेनी में 3 फ्लैट्स की कीमत करोड़ों रूपये है। इत्र व्यावसायी व उनके परिवार वाले दिल्ली में फ्लैट होने की बात को नकारते रहे किंतु अधिकारियों द्वारा सबूत दिखाने पर उन्होंने बात को स्वीकार किया।
पूर्व में 3.5 करोड़ रूपये की नकदी हो चुकी है बरामद
आईटी विभाग की टीम ने इससे पूर्व फौजान मलिक के आवास से 3.5 करोड़ की नकदी बरामद की है साथ ही इसके अतिरिक्त मलिक के आवास से 1.5 करोड़ की गोल्ड की ज्वैलरी मिली है।
अंजली सजवाण