कोरोना के टीकाकरण में कम हो रही औसत के चलते सरकार ने अब सख्ती बरतना शुरु कर दिया है। राशन वितरण के दौरान शनिवार को लोगों को दुकानों से वापस लौटा दिया गया। हालांकि धारकों को कोटा धारक की राशन देने के आश्वासन के साथ कहा गया है कि कोविड टीकाकरण करवाने के बाद उनको खाद्यान उनको वितरित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के ओलंपियन को अपने हक के लिए जाना पड़ रहा कोर्ट
महेवा क्षेत्र में तो अभी तक 70 प्रतिशत लोगों को ही कोविड-19 की पहली डोज लगी है। इस पर सख्ती के साथ सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए कोविड-19 का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है।
जिन लोगों ने कोविड टीकाकरण नहीं करवाया होगा ऐसे कार्डधारकों को डीलरों ने वापस लौटा दिया है। पूर्ति निरिक्षक विवेक शाक्य ने बताया कि जिन धारकों को वंचित किया गया है उनको राशन डीलर को लिखित आश्वासन देना होगा कि वह निर्धारित समय पर कोविड वैक्सीनेशन करायेंगे और उनको यह भी बताना होगा कि उन्होंने अभी तक कोविड टीकाकरण क्यों नहीं करवाया।
आरती राणा