सहवासिनी ग्रह में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने लगाई फाँसी

कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में बने रानी लक्ष्मी बाई आशा ज्योति में सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला आनन फानन में इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्नाव जनपद के खतही मगरवारा की रहने वाली महिला सुदामा को नवाबगंज पुलिस चोरी के मामले में पूछताछ के लिए लाई थी पूछताछ के बाद नवाबगंज पुलिस ने महिला को स्वरूप नगर में बने रानी लक्ष्मीबाई आशा ज्योति केंद्र में दाखिल किया था, जिसके बाद सुबह पुलिस को एक महिला के द्वारा जानकारी दी गई आशा ज्योति केंद्र में एक महिला का शव फाँसी के फंदे से लटका हुआ है।
यह भी पढ़ें- CM पुष्कर सिंह धामी ने हरकी पैड़ी पर की गंगा पूजन
वहीं सूचनाकर मौके पहुची पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है साथ ही साथ महिला के परिजनों को पूरी जानकारी दे दी गई है आगे की जांच की जा रही है जो भी उचित कार्यवाही होगी कि जाएगी।