पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है, बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफले को आधे में रोक दिया गया था, बहुत देर तक प्रधानमंत्री की गाड़ी पंजाब फ्लाईओवर के समीप खड़ी रही, जिसको देख भाजपा कार्यकर्ताओं में आज भारी आक्रोश देखने को मिला है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नैनीताल में कांग्रेस का पुतला बनाकर उसे जलाने के साथ कांग्रेस के विरुद्ध नारेबाजी की, साथ ही पंजाब के सीएम से पद छोड़ने की मांग भी की।
नैनीताल के मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट के नेतृत्व में आज तमाम बीजेपी कार्यकर्ता नैनीताल स्थित मल्लीताल क्षेत्र में इकट्ठा हुए और कांग्रेस के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन करने लगे, इस दौरान अध्यक्ष आनंद बिष्ट द्वारा कहा गया कि जनता में पीएम मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए कांग्रेस तिलमिला रही है।
यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव स्थगित किए जाने को लेकर की सुनवाई
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम आयोजन में व्यवधान डालने तथा पीएम पर जानलेवा हमला करने की कांग्रेस पार्टी की साजिश थी। आनंद बिष्ट ने आगे कहा कि पीएम की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, प्रधानमंत्री के साथ हुए इस हादसे का पूर्ण रुप से जिम्मेदार कांग्रेस तथा पंजाब के सीएम है। इस दौरान कांग्रेस के विरुद्ध कर रहे प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी, हरीश भट्ट जैसे आदि नेता शामिल थे।
सिमरन बिंजोला