उत्तराखंडदेहरादून

नौनिहालों ने देखी पुलिस की दुनिया, डोईवाला थाने का भ्रमण कर जानी पुलिस की कार्यशैली…

    कोमल मन मे पुलिस के लिये उठ रही जिज्ञासाओं को पुलिस ने किया शांत   दून पुलिस की कार्य-प्रणाली की जानकारी लेकर बोले नौनिहाल थैंक्यू पुलिस अंकल   डोईवाला। कोतवाली डोईवाला के भानियावाला, डोईवाला तथा हर्रावाला में स्थित किड्जी प्ले स्कूल के बच्चों द्वारा अध्यापकों के साथ कोतवाली डोईवाला का शैक्षिणिक भ्रमण किया तथा नन्हे-मुन्ने बच्चो के थाना डोईवाला के भ्रमण पर आने पर पुलिस द्वारा बच्चो का स्वागत करते हुए उनका मनोबल बढाने हेतु स्वतंत्रतापूर्वक वातावरण स्थापित कर बच्चों की आयु व मानसिकतानुरूप उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को थाने के शस्त्रागार, वायरलेस रूम, कम्प्यूटर कक्ष, जन सुनवाई कक्ष, भोजनालय, बैरक आदि का भ्रमण कराते हुए। उन्हें उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन व सारमूल्य “सेवा-सुरक्षा-मित्रता” के भाव से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त शिक्षकों/विद्यालय प्रशासन को स्कूल के आस-पास किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पाये जाने पर इसकी सूचना तत्काल निकटतम थाने को दिये जाने हेतु बताया गया। स्कूली बच्चों ने पुलिस को कहा थैक्यू अंकल।

Related Articles

Back to top button