धर्मनगरी हरिद्वार में युवा जागृति विचार मंच हरिद्वार के द्वारा कनखल के सिंहद्वार स्वामी श्रद्धानंद चौक पर स्मैक जैसे घातक नशे के विरोध में निराहार सत्याग्रह किया गया। इस दौरान युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा हरिद्वार को स्मैक नशा मुक्त बनाने के अपने संकल्प को पूर्ण करने के लिए निराहार सत्याग्रह और हस्ताक्षर अभियान के द्वारा जन-जागरण अभियान चलाया गया।
निराहार सत्याग्रह के दौरान नितिन गौतम ने बताया कि आज युवा जागृति विचार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा निराहार सत्याग्रह कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चलाया गया। उन्होंने बताया कि हमारी संस्था पिछले सात-आठ महीने से लगातार शहर में नशा मुक्त मुहिम चला रही है, उन्होंने कहा कि हमारे इस अभियान को जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है और जनता सतर्क भी हो रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले दिनों भी काफी लोग स्मैक के साथ पकड़े गए हैं उन पर पुलिस कार्यवाही भी हुई साथ ही प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार शहर पूर्ण रूप से उन्होंने कहा कि हरिद्वार स्मैक मुक्त हो तथा जो लोग स्मैक के साथ पकड़े जाएं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उन्हें ताउम्र की सजा हो ताकि वह इस तरह का घिनौना कृत्य ना कर सके जिससे परिवार खराब हो रहे हैं हमारी संस्कृति खराब हो रही है और अनेकों दुर्घटनाएं भी घट रही हैं सब पर लगाम लगे और एक तीर्थ की मर्यादा स्थापित हो, इसके लिए हम हमारा यह प्रयास है और हमारी मांग है कि यहां पर तीर्थ की मर्यादा को स्थापित करने के लिए पूर्ण रूप से स्मैक खत्म हो और हरिद्वार शहर एक साफ-स्वच्छ तीर्थ नगरी के रूप में पहचाना जाए।
वहीं प्रवीण शर्मा ने बताया कि पिछले पिछले 08 महीने से जो हमारा स्मैक मुक्त अभियान हरिद्वार चल रहा है इसी कड़ी में आज यह हमारा छठा चरण निराहार सत्याग्रह है। उन्होंने कहा कि हमारी यही मांग है कि चाहे कोई भी शासन-प्रशासन या जनप्रतिनिधि बने कोई भी ऐसा कारण बने जो हमारे जो इस हरिद्वार शहर को नशा मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
यह भी पढ़ें-7 मार्च को बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी केन्द्रीय संसदीय की बैठक
वहीं मनीष चौहान ने कहा कि पिछले दिनों लॉकडाउन की समाप्ति के बाद से हमारे द्वारा लगातार स्मैक मुक्त अभियान चलाया गया है, इस अभियान का जनमानस पर काफी प्रभाव पड़ा है साथ ही शासन प्रशासन भी इससे प्रभावित हुआ है उन्होंने भी लगातार स्मैक पर रोक लगाने में कार्रवाई की है, उन्होंने कहा कि प्रशासन जल्द ही इसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और हरिद्वार को स्मैक मुक्त बनाने का कार्य करें। नशे के खिलाफ हमारी यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हरिद्वार की जनता भी हमारे इस अभियान में हमारा सहयोग करेंगी।