उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने जीता गोल्ड
उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने राज्य के लिए 3000 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया हैं। उन्होंने बताया की नेशनल गेम्स के लिए अंतरराष्ट्रीय गेम्स में अधिक मेहनत की थी, जिसके बाद अंकिता ध्यानी ने 3000 मीटर रेस में जीत हासिल की है। स्वर्ण पदक के साथ ही प्रखर, साहिल मलिक, अनु कुमार और प्रवीण ने 400 मीटर रिले रेस में रजत पदक जीता है। वहीं राष्ट्रिय खेल के तहत आयोजित मॉडर्न पेंटाथलॉन टीम स्पर्धा में भागीरथी रावत, आरना चौहान और श्रद्धा जोशी ने उत्तराखंड के लिए रजत पदक हासिल किया और 73 किलोग्राम वर्ग जूडो पुरुष प्रतियोगिता में उत्तराखंड के प्रदीप रावत ने रजत पदक हासिल किया। अब उत्तराखंड राष्ट्रिय खेलों में 77 पदकों के साथ 7वें स्थान पर है. उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इस बार अपनी पूरी मेहनत से उत्तराखंड का नाम रोशन किया हैं।
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 7वें स्थान पर
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने सोमवार को बेहतरिन प्रदर्शन करते हुए राज्य के लिए दो गोल्ड मैडल सहित 10 पदक हासिल किए हैं। वही राज्य की एथलेटिक्स अंकिता ध्यानी तीन हजार मीटर की स्टीपलचेज दौड़ में राज्य के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया।