उत्तराखंडशिक्षासामाजिक
उत्तराखंड की 2 बेटियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन…राष्ट्रीय स्तर परीक्षा में जीता पदक और धनराशि
उत्तराखंड की 2 बहनों ने प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है, राज्य के हल्द्वानी शहर की निवासी वैष्णवी पांडेय और अदिति पांडेय दोनों सगी बहनों ने भारतीय शलाका परीक्षा में अमरकोश ग्रंथ को कंठस्थ किया और उसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा व चौथा स्थान प्राप्त करते हुए पदक समेत धनराशि को भी अपने नाम किया।
उत्तराखंड की 2 बेटियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
उत्तराखंड की बालिकाएं भी हर क्षेत्र में आगे हैं इसका परिचय एकबार फिर राज्य की दो सगी बहनों ने राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में पदक जीतकर साबित किया है। दरअसल बीते 2 मार्च को उत्तर प्रदेश संस्कृत भारती और श्री जयराम ब्रह्मचर्याश्रम नई दिल्ली की ओर से अखिल भारतीय शलाका परीक्षा का आयोजन किया गया था। आपकों बता दें कि भारतीय शलाका परीक्षा प्राचीन भारतीय शिक्षा प्रणाली की एक मौखिक परीक्षा है जिसका उद्देश्य छात्रों में व्याप्त ज्ञान और बौद्धिक क्षमता को आकलन करना होता है। भारतीय शलाका परीक्षा में छात्रों को किसी शास्त्र के बारे में बताना होता है, इसी क्रम में नैनीताल के हल्द्वानी शहर की निवासी वैष्णवी पांडेय और अदिति पांडेय दो सगी बहनों ने भारतीय शलाका परीक्षा में भाग लिया, जिसमें दोनों बालिकाओं ने अमरकोश ग्रंथ को कंठस्थ किया और उस परीक्षा में पदक भी हासिल किए। यह विजय संपूर्ण राज्य के लिए गौरव का क्षण है।राष्ट्रीय स्तर परीक्षा में जीता पदक और धनराशि
हल्द्वानी की रहने वाली वैष्णवी पांडेय और अदिति पांडेय दोनों सगी बहनें हैं, इस अखिल भारतीय शलाका परीक्षा में अमरकोश ग्रंथ को कंठस्थ कर उसका विवरण देते हुए परीक्षा में वैष्णवी पांडेय ने रजत पदक पाते हुए दूसरा स्थान तथा अदिति पांडेय ने चौथा स्थान हासिल करते हुए परीक्षा की पुरस्कार राशि ₹15000 को भी हासिल किया है। बालिकाओं के उत्कृषट प्रदर्शन का श्रेय उनके पिता डॉ जगदीश चंद्र पांडेय को जाता है जिन्होंने विगत आठ माह से बालिकाओं को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार किया है। आपको बता दें कि वैष्णवी पांडेय कक्षा 6 और अदिति पांडेय कक्षा 4 में गोलापार के वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत हैं। राज्य की दो बेटियों द्वारा इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर संपूर्ण राज्य को उन पर नाज है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)