उत्तराखंडउत्तराखंड सरकारचंपावतपॉजीटिव न्यूजराजनीतिसामाजिक
उत्तराखंड में आगामी मानसून को लेकर प्रशासन सख्त…जिलाधिकारी ने लिया जिला खाद्यान्न भंडारण का जायजा
उत्तराखंड में सुरक्षा एवं आगामी मानसून काल के दृष्टिगत जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित खाद्यान्न गोदाम का स्थलीय निरीक्षण कर भंडारण एवं आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि आपात स्थिति के दौरान किसी प्रकार की आपूर्ति में बाधा न आए, इसके लिए कम से कम तीन माह का अग्रिम खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित किया जाए।
उत्तराखंड में आगामी मानसून को लेकर प्रशासन सख्त
उत्तराखंड में सुरक्षा एवं आगामी मानसून काल के दृष्टिगत जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित खाद्यान्न गोदाम का स्थलीय निरीक्षण कर भंडारण एवं आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि आपात स्थिति के दौरान किसी प्रकार की आपूर्ति में बाधा न आए, इसके लिए कम से कम तीन माह का अग्रिम खाद्यान्न भंडारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि खाद्यान्न की सतत आपूर्ति बनाए रखने हेतु सप्लाई व ट्रांसपोर्ट के टेंडर पूर्ण कर लिए गए हैं, अतः मांग और आपूर्ति की प्रक्रिया समयबद्ध रूप से पूरी की जाए।जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि वर्तमान में जनपद में चार प्रमुख खाद्यान्न गोदाम संचालित हैं, जिनमें तीन माह का स्टॉक नियमित रूप से रखा जाता है। इसके अलावा दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित गोदामों की अतिरिक्त भंडारण क्षमता विकसित करने की योजना भी बनाई जा रही है, ताकि आपात स्थितियों में भी खाद्यान्न की उपलब्धता बनी रहे।जिलाधिकारी ने लिया जिला खाद्यान्न भंडारण का जायजा
उन्होंने पूर्ति विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में ऐसे स्थानों की पहचान की जाए, जिन्हें खाद्यान्न डंपिंग हेतु अधिकृत किया जा सके। साथ ही, आवश्यकतानुसार वहां पर आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाएं एवं प्रबंधन कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनपद में खाद्यान्न सुरक्षा, गुणवत्ता एवं समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, और इसके लिए संबंधित विभाग पूरी गंभीरता एवं सतर्कता के साथ कार्य करें। निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी मनोज साह सहित अन्य उपस्थित रहे।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)