उत्तराखंडमौसम अपडेट

उत्तराखंड में त्यौहार पर मौसम की मिजाजी करवट, चोटियों पर बर्फबारी तो घाटियों पर बारिश के आसार

उत्तराखंड में होली के समय एकबार फिर मौसम करवट लेने वाला है जिसे देखते हुए देहरादून स्थित मौसम विभाग ने ऊंचाई पर स्थित चोटियों पर बर्फबारी तो नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल में भी हल्की-फुल्की बरसाती फुहार की संभावना जताई है। चूंकी पश्चिमी विक्षोभ मार्च तक सक्रिय रहेंगे लिहाजा प्रदेश में जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

उत्तराखंड में त्यौहार पर मौसम की मिजाजी करवट

  उत्तराखंड में मौसम अगले बुधवार को एक बार फिर अपने मिजाज में करवट ले सकता है। दरअसल राजधानी देहरादून स्थित मौसम विभाग ने राज्य में एक और पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी को जारी कर दिया है लिहाजा, मौसम विभाग के अनुसार ऊंचाई पर स्थित चोटियों पर बर्फबारी तो नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल में भी हल्की-फुल्की बरसाती फुहार की संभावना जताई है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है कि जलवायु परिवर्तन इतनी तेजी से हो रहा है कि उसके चलते मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है। यही कारण भी है कि ऋतुओं ने भी अपने तय समय पर आना छोड़ दिया है और वे अब देर से दस्तक दे रही हैं तो वहीं शीतकाल भी अपने तय समय से 15-25 दिन आगे खिसक चुका है। वहीं मौसम विभाग ने स्पष्ट किया कि जो पश्चिमी विक्षोभ फरवरी महिने तक समाप्त हो जाते थे वो अब मार्च तक सक्रिय रहने लगे है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने बुधवार को इस महिने में दूसरी बार उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ की भी सूचना दी है।    

चोटियों पर बर्फबारी तो घाटियों पर बारिश के आसार

        उत्तराखंड मौसम विभाग ने अपने मौसम पूर्वानुमान में बताया कि बुधवार और गुरुवार को मौसम करवट लेगा लिहाजा, राज्य के 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में हिमपात की संभावना है तो वहीं राज्य के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं सरोवर नगरी नैनीताल में रविवार को अधिकांश समय घने बादल आसमान में छाए रहे और कोहरे ने भी पूरे दिन बार-बार अपनी दस्तक दी। वहीं शाम के समय ठंड में बढ़ोतरी हुई, जिस कारण लोगों को हीटर का सहारा लेना पड़ा।        
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button