उत्तराखंडदुर्घटनाबड़ी खबरसड़क हादसासामाजिकहल्द्वानी
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, जच्चा-बच्चा को लेकर लौट रही कार नहर में गिरी….नन्ही जान समेत चार की मृत्यु
उत्तराखंड के हल्द्वानी में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले जन्में नवजात व उसकी माँ को लेकर परिजन घर लौट रहे थे, कि तभी उनकी कार दमकल विभाग के पास नहर में गिर गई। हादसे में नवजात, उसके पिता, नानी और ताऊ की जान चली गई। हादसे में माँ और कार चालक समेत 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।
उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा
उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन कई लोग इन घातक सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं आज बुधवार की सुबह हल्द्वानी में एक भीषण सड़क हादसे में चार दिन के नवजात समेत चार लोगों की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, किच्छा के बरा निवासी एक परिवार महिला को चार दिन पूर्न प्रसव पीड़ा के चलते एसटीएच लाया था, जहां महिला ने एक बेटे को जन्म दिया। बुधवार सुबह सात बजे अस्पताल से जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया गया, इसके बाद परिवार कार से दोनों जच्चा-बच्चा को लेकर वन विभाग के समीप से बह रही नहर वाले रास्ते से अपने घर किच्छा वापस जा रहा था कि तभी मोड़ पर चालक का नियंत्रण कार से अचानक छूट जाता है और कार सीधे नहर में जा पलटती है।जच्चा-बच्चा को लेकर लौट रही कार नहर में गिरी
अचानक नियंत्रण खो जाने पर कार सीधे नहर में पलट गई, यह सब इतनी जल्दी हुआ कि परिवार में से किसी को भी कार से बाहर निकलने का समय नहीं मिल पाया। चूंकि यह हादसा हल्द्वानी फायर स्टेशन के पीछे ही हुआ था लिहाजा पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पंहुची और राहत-बचाव का रेस्क्यू शुरु किया। पुलिस के अनुसार हादसे में चार दिन पहले जन्में नवजात, उसके पिता, नानी और ताऊ की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं रेस्क्य अभियान के दौरान एक दमकल कर्मी भी नहर के बहाव में बहने लगा परंतु, उसने अपनी जान के साथ-साथ कार चालक की भी जान बचा ली। इस हादसे के दौरान मात्र घायल महिला और घायल कार चालक ही जीवित बच सके। वहीं दमकल कर्मियों द्वारा तत्काल 108 की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। अस्पताल में घायल महिला और घायल कार चालक का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा बुधवार सुबह साढ़े सात बजे हुआ। वहीं इस दर्दनाक हादसे से परिवार में नवजात के जन्मने की खुशी मातम में बदल गई है और परिजनों के घर पर इस घटना से कोहराम मचा हुआ है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)