उत्तराखंड से एक और सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जहां सोमवार की दोपहर को बारातियों से भरी एक मैक्स वाहन टनकपुर के उचौलीगोठ गांव से लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र के सुनकुरी गांव जा रहा था, जैसे ही वाहन खालगढा-पुल्ला-चमदेवल मार्ग पर बिल्देधार के पास पंहुचा तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और बारातियों से भरा वाहन सड़क से 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। वहीं वाहन के गिरते ही चीख-पुकार मच गई, जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही स्थानिय लोगों ने ही राहत-बचाव कार्य शुरु कर दिया। वहीं सूचना मिलने पर कुछ देर बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पंहुच गई। आपको बता दें कि इस वाहन दुर्घटना में दो बारातियों की दुखद मृत्यु हो गई जबकि हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं जिनकी स्थिति अभी गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने किया दुख प्रकट
वहीं हादसे वाले दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी टनकपुर पंहुचे जहां उन्होंने वाहन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ” हम इश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस सड़क दुर्घटना में जो भी लोग घायल हुए हैं वह शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएं तथा हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है इश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
परिजनों को सौंपे गए शव
वाहन दुर्घटना की जांच के संबंध में पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत सिंह कठैत ने बताया कि वाहन दुर्घटना के मूल कारणों पर से अभी पर्दा नहीं उठा है, वहीं घायलों को खाई से बाहर निकालने में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार, पंचेश्वर कोतवाली शेर लाल वर्मा सहित ग्रामीण देवकीनंदन जोशी, देवेंद्र पाटनी, मदन धौनी, प्रकाश कुमार आदि ने सहयोग किया। हादसे को लेकर विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने शोक व्यक्त किया है। पुलिस ने भी मृतकों का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिए।