उत्तराखंडदेहरादूनबारिशमौसममौसम अपडेटसामाजिक
उत्तराखंड में भीषण गर्मी का आलम, दर्ज हुआ सर्वाधिक तापमान….जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में लगातार झमाझम बरसते बारिशों के दौर के बाद पीछले एक हफ्ते से मौसम में शुष्कता बनी हुई है, प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदानों तक चटख धूप के खिलने से पारा तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि मैदानी इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में भीषण गर्मी का आलम
उत्तराखंड में लगातार झमाझम बरसते बारिशों के दौर के बाद पीछले एक हफ्ते से मौसम में शुष्कता बनी हुई है, प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदानों तक चटख धूप के खिलने से पारा तेजी से बढ़ रहा है। आलम यह है कि राजधानी देहरादून में मंगलवार का दिन ग्रीष्मकाल का सबसे अधिक गर्म दिन रहा तो वहीं इस साल राजधानी का पारा पहली बार 39 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को भी पार कर गया। बीते मंगलवार को राजधानी समेत अन्य आसपास के इलाकों में सुबह से ही चिलचिलाती धूप खिली रही, लिहाजा सुबह से ही उमस और तपिश महसूस होने लगी। वहीं दोपहर में चिलचिलाती गर्मी और तपिश के कारण गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों को खासा बेहाल किया। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक पारा समान्य से अधिक बना हुआ है, हालांकि, कुमाऊं में कहीं-कहीं आंशिक बादले भी मंडराते नजर आए।दर्ज हुआ सर्वाधिक तापमान
उत्तराखंड में मानसून सत्र भले ही 1 जून से घोषित किया गया हो लेकिन, प्रदेश में शुष्कता बरकरार है। ग्रीष्मकाल का सर्वाधिक अधिकतम तापमान भी अभी तक दर्ज किया जा चुका है। वहीं राजधानी देहरादून में बीते मंगलवार को पारा 39.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अन्य मैदानी इलाकों में तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को पारे ने साल के सबसे अधिक गर्म दिन होने का रिकॉर्ड बना लिया है। हालांकि, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में भी लगातार वृद्धि दर्ज करी जा रही है।जानिए मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में शुष्क मौसम को लेकर राजधानी देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल इन 7 जिलों में तेज हवाओं के साथ तीव्र वर्षा के दौर और आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी को जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज बुधवार से उत्तराखंड में बारिशों के क्रम में तेजी देखी जा सकती है। बात करी जाए राजधानी देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर की तो इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और झोंकेदार हवाओं के चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)