उत्तराखंड में रिश्ते हुए तार-तार
उत्तराखंड स्थित लक्शर के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के एक निवासी ने बीते 5 फरवरी को लक्सर कोतवाली पुलिस पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उसने अपनी तहरीर में बताया था कि बीते साल अक्तूबर के महिने में उसके बच्चों को चेचक की समस्या हुई, अब चूंकी उसकी बहन का विवाह लक्सर कोतवाली के ही एक गांव में हुआ है तो, लिहाजा उसके जीजा ने उसे जानकारी देते हुए कहा कि उनके गांव के पास ही एक गांव में चेचक बीमारी दूर करने के लिए एक व्यक्ति झाड़ फूंक करता है, यही कारण रहा कि वह अपनी पत्नी व बच्चों को अपने जीजा के घर ले गया।बहनोई ने नशीला पदार्थ पिला किया बलात्कार
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार जीजा के कहने पर वह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अपने जीजा के घर आया तो उसके झाड़ फूंक करने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि उनकी लगातार तीन दिनों तक झाड़-फूंक करनी होगी , इस बात पर समर्थन करते हुए उसके जीजा ने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को यहीं छोड़ जाए और जब ईलाज समाप्त हो जाएगा तो वह उन्हें वापस अपने घर भिजवा देगा। अत: पीड़ित ने अपनी जीजा की बातों में आकर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर अपने घर वापस आ गया। वहीं पीड़ित का आरोप है कि उसका जीजा रात के समय बाजार से जूस लेकर आया जिसके बाद उसने उसपर नशीला पदार्थ मिलाकर अपने परिवार समेत पीड़ित की पत्नी और बच्चों को भी पिलाया। पीड़ित की पत्नी का आरोप है कि जूस पीने के बाद वह बेहोश हो गई जिसके बाद पीड़ित की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और अपने मोबाइल फोन पर उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। फिर जब तीन दिन बाद पीड़ित के जीजा ने उसकी पत्नी और बच्चों को वापस भेजा तो उसके दो हफ्ते बाद जीजा के ममेरे भाई का फोन पीड़ित की पत्नी को आया जिसमें उन्होने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी। इसके बाद उसके जीजा ने भी उसे दुष्कर्म के फोटो और वीडियो उसे भेजें और जब उसने इस बात का विरोध किया तो जीजा द्वारा उसे धमकी दी गई कि यदि उसने मामले की शिकायत पुलिस से की तो वह उसकी पत्नी के फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा। मामले मे मुकदमा दर्ज कर सात फरवरी को आरोपित साहिब निवासी मतलबपुरा कोतवाली लक्सर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार
वहीं संबंधित मामले की जांच के चलते मेहरुद्दीन निवासी गढ़ी संघीपुर तथा सैयद निवासी घोसीपुरा थाना पथरी के घटना में शामिल होने का खुलासा हुआ था, लेकिन दोनों आरोपित वारदात के बाद से ही फरार चल रहे थे और उन पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। दोनों आरोपित गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग ठिकाने बदलकर रह रहे थे। वहीं गुरुवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उनके एक ठिकाने पर दबिस देकर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपितों को जेल भेजा गया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)









