उत्तराखंडभाजपा उत्तराखंडराजनीति
उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कल्जीखाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम,उत्तराखंड के हर व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ: विधायक
उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में विधानसभा पौड़ी क्षेत्र के विकास खंड कल्जीखाल में सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व उपकरण दिए गए।
उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित
सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में विधानसभा पौड़ी क्षेत्र के विकास खंड कल्जीखाल में सेवा, सुशासन और विकास के 03 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। वहीं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक व उपकरण दिए गए।उत्तराखंड के हर व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ: विधायक
गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी विधानसभा विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारा प्रदेश विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। कहा कि हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल विहीन कानून लागू होने से आज हर वर्ग का बच्चा सरकारी नौकरी पा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड प्रदेश पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू किया है।लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)