उत्तराखंडउत्तराखंड पर्यटनकरवाचौथधर्म न्यूजपॉजीटिव न्यूजबड़ी खबरसामाजिक

करवाचौथ पर हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद, 1500 से अधिक श्रद्धालु हुए शामिल

करवाचौथ के दिन गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। उत्सव में शामिल होने के लिए 1500 से ज्यादा श्रद्धालु घांघरिया पहुंचे, जहां फूलों की सजावट और सबद कीर्तन का आयोजन किया गया।

करवाचौथ पर हेमकुंड साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बंद

करवाचौथ के दिन दोपहर एक बजे गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकालीन बंद के लिए बंद कर दिए गए। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए पंजाब से पूर्व सैनिक बैंड और गढ़वाल स्काउट बैंड घांघरिया पहुंचे। लगभग 1500 श्रद्धालु सुबह से ही घांघरिया में इकट्ठा होकर हेमकुंड साहिब की ओर प्रस्थान किए। धाम में दो फीट से अधिक बर्फ जमा है, जबकि हेमकुंड से अटलाकोटी तक तीन किलोमीटर क्षेत्र में बर्फ की चादर बिछी हुई है। गुरुद्वारा और मंदिर को फूलों से सजाया गया और सबद-कीर्तन का आयोजन किया गया, साथ ही यात्राकाल में सहायता करने वालों का सम्मान भी किया गया।    

हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने के उत्सव में अमृतसर रागियों ने बढ़ाई रंगत

  गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के मुख्य कार्याधिकारी सरदार सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने के उत्सव में शामिल होने के लिए गुरुवार को 1500 से अधिक यात्री घांघरिया पहुंचे, जिसमें अमेरिका, कनाडा और मलेशिया से भी श्रद्धालु शामिल थे। बर्फ की सफेद चादर देखकर उनके चेहरे खिल उठे। गुरुद्वारा साहिब और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था। हेमकुंड साहिब के मुख्य ग्रंथी हमीर सिंह ने बताया कि उत्सव को और यादगार बनाने के लिए अमृतसर के खजूरी रागी बंधु मनिंद्र सिंह का जत्था भी घांघरिया पहुंचा, जिसने कार्यक्रम में सांगीतिक रंग भर दिया।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button