आर्कटिक भेड़िये (Arctic Wolf) विलुप्त होने की कगार पर हैं. चीन ने इन्हें बचाने के लिए पहली बार आर्कटिक भेड़ियों की क्लोनिंग करके नया भेड़िया पैदा किया । बीजिंग में मौजूद जेनेटिक कंपनी साइनोजीन बायोटेक्नोलॉजी एंड हार्बिन पोलरलैंड ने इस भेड़िये की क्लोनिंग की है। इस आर्कटिक भेड़िये का जन्म 10 जून 2022 को हुआ है. इसका नाम माया (Maya) रखा गया है. इसे बनाने के लिएडोनर सेल मादा आर्कटिक भेड़ि की त्वचा से लिया गया था। इसके बाद अंडे एक मादा कुतिया से लिया गया. फिर इसे एक बीगल ब्रीड की कुतिया के गर्भ में सरोगेट कराया गया. इस भेड़िये को पैदा करने के लिए 137 नए भ्रूण तैयार करने पड़े थे. सात बीगल कुतियों के गर्भ सरोगेट कराया गया. जिनमें से एक ही भ्रूण विकसीत हुआ।