उत्तराखंडउत्तराखंड स्वास्थ्य विभागदेहरादूनबड़ी खबरसामाजिकस्वास्थ्य
दून में डेंगू का आतंक, राजधानी में बढ़ती मरीजों की संख्या…..स्वास्थ्य विभाग पूर्णत: मुस्तैद
राजधानी देहरादून में डेंगू का खतरा बढ़ गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को राजधानी में डेंगू के 4 नए मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने नियंत्रण के लिए घर-घर सर्वे शुरू किया है जिसमें कई घरों में लार्वा मिला। डेंगू वालंटियर ने कुल 8036 घरों का सर्वे किया
दून में डेंगू का आतंक
राजधानी देहरादून में डेंगू का खतरा बढ़ गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को राजधानी में डेंगू के 4 नए मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तकरीबन 164 सैंपल जांच के लिए परीक्षण लैब में भेजे गए हैं। आपको बता दें कि देहरादून में अब तक कुल 6612 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 94 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इन 94 मरीजों में से 10 सक्रीय मरीज हैं जिनमे से 8 मरीजों को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, एक मरीज को HIHT जौलीग्रांट और शेष एक मरीज को होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं डेंगू पर नियंत्रण पाने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रुप से घर-घर जाकर सर्वे कर लार्वा कलेक्ट करने का अभियान तेज कर दिया है।स्वास्थ्य विभाग पूर्णत: मुस्तैद
राजधानी में डेंगू से रोकथाम और इसके फैलाव को कम करने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने स्थानिय प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर अपना पूर्ण जोर लगा रखा है। इस अभियान में बीते बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा और डेंगू वालंटियर ने स्थानिय प्रशासन की टीम के साथ मिलकर कुल 8036 घरों का सर्वे किया। लिहाजा सर्वे में 54 घरों में डेंगू का लार्वा प्राप्त हुआ, वहीं विभागीय टीम द्वारा कुल 71016 पानी से भरे कंटेनरों की जब जांच करी गई तो उनमें से 59 कंटेनरों में डेंगू का लार्वा पाया गया, जिसे विभागीय टीम ने तत्काल नष्ट कर दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से अपील करी गई है कि वह अपने आसपास पानी को इकट्ठा न होने दें और साफ-सफाई का विशेष रुप से ध्यान रखें।मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि लोग सप्ताह में एक बार अपने घर व आसपास के पानी से भरे बर्तनों, कूलरों और अन्य स्थानों की सफाई अवश्य करें।
लेखक- शुभम तिवारी (HNN24X7)